मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र में सोमवार को नागपंचमी का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। एक ओर जहां घरों में महिलाओं ने दूध लावा चढ़ाकर नाग देवता की पूजा की। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में दंगल और खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम रही। मेजा विकास खंड क्षेत्र के मेजा खास स्थित बोलन धाम के दशमी के बारी में सोमवार को नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती,दौड़ ,लंबी कूद और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे लंबी कूद में नीरज यादव प्रथम,कृष्ण कुमार द्वितीय और महेंद्र को तीसरा स्थान मिला।100 मीटर की दौड़ में लाल साहब प्रथम, नीरज यादव द्वितीय और सोनू तीसरे स्थान पर रहे।कबड्डी बहुगुणा कालेज और मेजा न्यू स्टार के बीच हुआ,जिसमें मेजा न्यू स्टार की टीम विजई रही।विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। दंगल का शुभारंभ समाजसेवी बबलू यादव,पंकज मोदनवाल,कैलाश नाथ गुप्ता और राधेश्याम चौरसिया ने फीता काटकर किया।
इस दौरान पहलवानों के कई जोड़ों ने अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमें पंकज मोदी ने कहा कि कुश्ती से गांव की मिट्टी की पहचान होती है। प्रदेश सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है।
इस दौरान संचालन अंकित साहू और निर्णायक की भूमिका में राधेश्याम चौरसिया,गोविंद यादव,लवकुश पाल रहे।इस मौके पर कैलाश गुप्ता,अशोक शर्मा, बंटी सिंह,मनोज यादव,प्रदीप पाल,महेश यादव,संगम लालबड़े बाबू आदि का सहयोग सराहनीय रहा।