मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । रविवार को थाना राजगढ़ व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र में भ्रमणशील होकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम व निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय टीम द्वारा पांच संदिग्ध व्यक्तियों संदीप कुमार जायसवाल पुत्र सुरेशचन्द्र जायसवाल निवासी रैपुरा थाना करछना जनपद प्रयागराज, सुरेशचन्द्र जायसवाल पुत्र स्व. शंकर जायसवाल निवासी रैपुरा थाना करछना जनपद प्रयागराज, शनि जायसवाल पुत्र श्रीकृष्ण जायसवाल निवासी रेहड़ा चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, अनिल जायसवाल पुत्र रामचन्द्र जायसवाल निवासी ढोलो थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, नागेन्द्र कुमार पुत्र स्व. बहादुर सिंह निवासी मूर्तिया थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को ट्राली व पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बैग में छोटे-बड़े आठ बण्डलों में रखा हुआ कुल 37 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार जायसवाल व शनि जायसवाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग आन्ध्र प्रदेश के विशाखा पट्टनम से गांजा को बैग में छिपाकर लाते है। सुरेशचन्द्र जायसवाल द्वारा गांजा को लाने तथा बिक्री हेतु स्थान व व्यक्तियों के बारे में बताया जाता है। गांजा की खरीद हेतु अनिल जायसवाल व नागेन्द्र कुमार को बुलाया गया था जिन्हे मांग के अनुसार गांजा बिक्री करने के उपरान्त शेष गांजा को हम लोग लेकर प्रयागराज जा रहे थे कि हम सभी लोग पकड़े गये।