Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अमेरिका में तूफान: दस लाख घरों-प्रतिष्ठानों की बिजली गुल, पांच करोड़ लोग प्रभावित; 1000 से अधिक उड़ानें निरस्त

 

sv news

वाशिंगटन. अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने बताया कि मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में 1,00,000 लोग, पेंसिल्वेनिया में 95,000 और वहीं मैरीलैंड में 64,000 लोग अब भी बिजली न होने से परेशान हैं। मंगलवार सुबह 1000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है।

पूर्वी अमेरिका फिलहाल भारी तूफान और बवंडर की चपेट में है। इस वजह से न्यूयॉर्क से अलबामा तक लगभग दस लाख घरों और व्यवसायों की बिजली गुल हो चुकी है। भारी तूफान के कारण हजारों उड़ानें भी रद्द हो चुकी हैं। करीब पांच करोड़ लोग तूफान के कारण परेशान हैं। 

बिजली के कारण अलग-अलग शहरों के लोग परेशान

अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने बताया कि मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में 1,00,000 लोग, पेंसिल्वेनिया में 95,000 और वहीं मैरीलैंड में 64,000 लोग अब भी बिजली न होने से परेशान हैं। मंगलवार सुबह 1000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने सोमवार को न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और वाशिंगटन डीसी में हवाईअड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किए गए हैं।  

तूफान के कारण कई मौतें भी हुईं

दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन में तूफान के दौरान इवाना क्रिस्टोफर किनले (15) अपने दादा के घर गया था। इस दौरान जैसे ही वह कार से बाहर निकला वैसे ही वह एक बार पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं फ्लोरेंस में 28 साल के एक व्यक्ति पर बिजली गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि अमेरिका में बिजली गिरने से मौत होना दुर्लभ है। अमेरिका में हर साल औसतन केवल 20 लोगों ही बिजली गिरने से मारे जाते हैं।

सबसे प्रभावशाली घटनाओं में से एक

मौसम विभाग ने तूफान को सबसे प्रभावशाली गंभीर मौसम घटनाओं में से एक को चेतावनी दी थी। इस दशक में पहली बार मौसम विभाग ने डीसी शहर में चार-पांच स्तर का जोखिम जारी किया था। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को जल्दी घर भेज दिया था। मौसम वैज्ञानिक एलीन व्हेलन ने बताया नुकसान उतना अधिक नहीं है, जितनी आशंका व्यक्त की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad