मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। उच्च प्राथमिक विद्यालय खुरमा में शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में
न्याय पंचायत महुआरी कला के सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प लिया स बैठक का कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय खुरमा के प्रधानाध्यापक लालमणि की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जितेंद्र कुमार द्विवेदी, राजेश मिश्रा, दीपक त्रिपाठी, रामगोपाल, कमल रंजन द्विवेदी, परमात्मा तिवारी, अनिल कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित हुए।
बैठक में निपुण भारत मिशन, विद्यालय में शिक्षण योजना तथा परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प से संबंधित कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।