Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बाजारों में रही रौनक, बहनों ने भाइयों के लिए खरीदी राखी और मिठाइयां

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बुधवार को क्षेत्र के बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। बाजारों में सजी रंग बिरंगी राखियां ग्राहकों को आकर्षित कर रहीं थी।इस वर्ष बुधवार को दिन भर भद्रा होने के कारण ज्यादा तर बहनें गुरुवार को सुबह भाई  की कलाई में राखी बांधने   के मद्देनजर भाइयों के लिए राखियों एवं मिठाई की खरीदारी की।


रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपनों को राखी की सौगात भेजने के लिए जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं  मिठाइयों की दुकान पर भी खरीदारों की भीड़ रही। उमस भरी गर्मी होने के बावजूद महिलाओं में अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने का उत्साह बरकरार था। दोपहर के समय बाजार में भीड़ कम हुई थी, लेकिन चार बजे के बाद बाजार में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। मेजा खास, मेजारोड,सिरसा,सोनकर तारा, कोहड़ार,डिघिया,रामनगर आदि बाजारों में जाम का माहौल रहा। राखी के त्योहार पर मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ उमड़ी। महंगाई के बावजूद लोगों ने तरह-तरह की मिठाइयां खरीदीं। मिठाई की दुकान संचालकों ने सड़क तक टेंट लगाकर मिठाइयां सजाई हुई थी। डोडा बर्फी, काजू कतली, रसगुल्ले के अलावा मिक्स मिठाई की भी काफी मांग रही। कई दुकानों पर शाम होने से पूर्व ही मिठाइयां बिक गई थी। रक्षाबंधन भाई और बहन का सबसे बड़ा त्योहार होता है। 

Svnews

इसके चलते महिलाएं एवं युवतियां मेहंदी लगवाने के लिए बाजार पहुंच रही थीं। मेहंदी लगवाने वाले भी फुटपाथ पर स्टूल लगाकर महिलाओं का इंतजार कर रहे थे। शाम को मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं की भीड़ थी। सामान्य दिनों में 100 रुपये में एक हाथ में मेहंदी लगाई जाती है, लेकिन रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर रेट बढ़ा दिए गए थे। 200 रुपये से कम कोई भी मेहंदी नहीं लगा रहा था।फिर भी युवतियां मेंहदी लगवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad