मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा पुलिस ने 2 बाइक व एक मोबाइल के साथ 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।मेजा पुलिस इन दिनों अपराधियों की घर पकड़ तेज कर दी है।इसी क्रम में रविवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस उपायुक्त मेजा के पर्यवेक्षण में उ0नि0 अखिलेश सिंह थाना प्रभारी मेजा के नेतृत्व में उ0नि0 रामभवन वर्मा चौकी प्रभारी मेजा रोड,हे0का0 जलील अहमद, हे0का0 उदयभान यादव, हे0का0 संजय यादव का० प्रान्शु कुमार द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान गोल चौराहा मेजा रोड से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद मोबाइल टच स्क्रीन के साथ तीन नफर अभियुक्त शिवकुमार पटेल पुत्र सुरेश चन्द्र पटेल नि0 मुरादपुर थाना करछना, सूरज पटेल पुत्र गिरजा शंकर नि० चक पूरा मिया का पूरा थाना औद्योगिक क्षेत्र और विमलेश पटेल पुत्र अगम लाल पटेल नि० डाही टिकूरी थाना एयरपोर्ट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी और बरामदी के आधार पर मेजा थाना में मु0अ0सं0 372/23 धारा411/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में यह अभियान जारी रहेगा।