मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने रविवार को चोरी की दो बाईकों व एक मोबाइल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा अखिलेश सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने पुलिस सिपाहियों के साथ रविवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गोल चौराहा मेजारोड से चोरी की दो मोटर साइकिल व एक मोबाइल टच स्क्रीन के साथ तीन युवकों शिवकुमार पटेल पुत्र सुरेश चन्द्र पटेल निवासी मुरादपुर थाना करछना, सूरज पटेल पुत्र गिरजा शंकर निवासी चक पूरा मिया का पूरा थाना औधोगिक क्षेत्र व विमलेश पटेल पुत्र अगम लाल पटेल निवासी डाही टिकूरी थाना एयरपोर्ट को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई करते हुए उक्त नफर को जेल भेज दिया गया।