प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कौंधियारा के बरि बजहिया चौराहे पर स्थित किराने की दुकान में गुरुवार को अरहर की दाल चोरी करते समय दो चोरों को पकड़ लिया गया। भीड़ ने दोनों को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की। सूचना पर कौंधियारा पुलिस उन्हें वहां से छुड़ाकर थाने ले आई। पकड़े गए चोरों के नाम राजा बाबू सिंह व दिलीप भारतीय है। यह दोनों औद्योगिक थाना के पतेवरा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इन दिनों अरहर की दाल के दाम आसमान छू रहे है। कभी 100 रुपये किलो बिकने वाली अरहर की दाल इस समय 150 से 170 के बीच बिक रही है।
किराने की दुकान से दाल चुराते पकड़े गए दो चोर, रस्सी से बांधकर बुलाया पुलिस
Thursday, August 31, 2023
0