मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा पुलिस ने बुधवार को एक बैटरी,इनवर्टर और 9 अदद देशी बम के 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर और सहायक पुलिस आयुक्त मेजा के पर्यवेक्षण में उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार द्वारा चेकिंग के दौरान बुधवार को लगभग 8 बजे कोहड़ार से वाहिद अली पुत्र लल्ला मास्टर नि० कोहड़ार ,इबरान खान पुत्र मो0 अयूब नि0 कोहड़ार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 अदद देशी बम व चोरी की बैटरी व इनवर्टर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मेजा थाने में मु0अ0सं0 456/23 धारा 411 भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।