Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुराने व्यवसायों को बढ़ावा देगा विश्वकर्मा योजना -योगेश शुक्ला

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने कोरांव विधान सभा के ग्राम पंचायत मेजा के पंचायत भवन में लोहार,कुम्हार, नाई ,धोबी,कारपेंटर, माली समाज के लोगों के साथ विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण देखा।तत्पश्चात भाजपा नेता ने प्राचीन पंडित बाबा बोलन नाथ धाम पहुंच कर भगवान भोले नाथ का पूजन, अर्चन, और हवन करके मोदी जी के दीर्घायु होने के लिए प्रार्थना की। 

इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि मानव सभ्यता में कृषि क्रांति के बाद हजारों साल तक जो अठारह पारंपरिक व्यवसाय ने समाज की भौतिक आवस्यकताओं को पूरा करती रही है उन व्यवसायों से जुड़े लोगों के लिए आज देश के पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना लागू किया है।उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मोदी सरकार द्वारा लागू की जा रही यह योजना एक तरफ मनुष्यता के हजारों साल पुराने व्यवसायों के प्रति सरकार का सम्मान व्यक्त करती है वहीं दूसरी तरफ देश भर में इन व्यवसायों से जुड़े करोड़ों लोगों के पेशे और जीवन को बेहतर बनाने का माध्यम बनेगा। आने वाले समय में यह योजना देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में एक क्रांतिकारी योजना साबित होगी।

Svnews

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा मुन्नन शुक्ल, पूर्व प्रमुख जंगी लाल गुप्ता, लाल जी मिश्र, श्याम बहादुर सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, मुहमद साकिर, शाह जहान, निर्मला देवी गौड़, सुनील विश्वकर्मा, अतुल द्विवेदी, संजय तिवारी, सर्वजीत वर्मा, छवि नाथ प्रजपति,राम प्रताप पांडेय, हरी मोहन पाण्डेय, नेब्बू लाल शुक्ल, सूर्य मणि यादव, शेष मणि शुक्ल, कृपा शंकर, भोला यादव, शिवा कांत पांडेय, ललिता आदिवासी , सोनी शर्मा, निधि पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad