प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना कीडगंज पुलिस द्वारा चोरी की सात मोटरसाइकिलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि मंगलवार को थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज अनिल भगत के नेतृत्व में दरोगा राजुकृष्ण सिंह चौकी प्रभारी बैरहना, दरोगा बाबूराम चौकी प्रभारी नई बस्ती व एसओजी प्रभारी नगर दरोगा आशीष चौबे द्वारा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पहलवान बीर बाबा मंदिर के पास से दो अभियुक्त अलीम पुत्र कल्लन व अलमान पुत्र परवेज अहमद निवासीगण मन्दर मोड़ थाना पुरामुफ्ती को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अनिल भगत ने बताया कि उक्त गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सात बाइकें बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया।