प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के मुंडेरा स्थित मंडी परिषद के निर्माण खंड प्रयागराज में 2.44 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के आदेश पर सहायक उपनिदेशक की ओर से इस मामले में दो अफसरों समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सहायक उपनिदेशक कुलभूषण वर्मा ने तहरीर देकर बताया है कि निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की ओर से पत्र भेजकर बताया गया है कि निर्माण खंड मंडी परिषद प्रयागराज में दो करोड़ 44 लाख 37 हजार 327 रुपये का गबन किया गया। विभागीय जांच में रवेंद्र सिंह, प्रभारी उपनिदेशक (निर्माण) मंडी परिषद प्रयागराज, संजीव कुमार गंगवार तत्कालीन लेखा एवं सम्परीक्षाधिकारी, मैकूलाल तत्कालीन लेखा एवं सम्परीक्षाधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है।
साथ ही यह भी पाया गया कि निर्माण खंड प्रयागराज में 12 जुलाई 2022 तक कार्यरत रहे वरिष्ठ सहायक मंजीत सिंह, वर्तमान तैनाती निर्माण खंड झांसी ने गबन की रकम अपनी पत्नी व चार निकटतम संबंधियों के खाते में जमा कराई। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।