मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के नए अधीक्षक डॉ समीम अख्तर को निवर्तमान अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने बुधवार को पदभार सौंपा। डॉक्टर समीम अख्तर के पदभार संभालते ही एलटी दीपू त्रिपाठी सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया। पदभार संभालते ही नए अधीक्षक ने अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्य के प्रति सचेत रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास होगा और सीएचसी की सभी खामियां व समस्याओं को। सहयोगी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जिसका काम है। उससे उसका काम लिया जाएगा।बाते दें कि दो दिन पूर्व क्षेत्र के एक कालेज की तीन दर्जन से अधिक छात्राओं की तबियत खराब होने पर अस्पताल की व्यवस्था के चलते सीएमओ डॉक्टर आशू पांडेय द्वारा उनका रामनगर तबादला कर दिया गया। डॉक्टर समीम अख्तर लगभग 5 वर्ष से सीएचसी मेजा में ही सीनियर परामर्शदाता के रूप में सेवा दे रहे हैं।