Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हरतालिका तीज व्रत आज, जाने आवश्यक जानकारी

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ल)।आज 18 सितम्बर सोमवार को  हरतालिका तीज व्रत  रखा जायेगा। इस व्रत को सुहागिन स्त्रिया एवं कन्याएं रखेंगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय के अनुसार हरतालिका तीज व्रत तृतीया के साथ जब चतुर्थी का योग होता है तभी फल देने वाला होता है। 18 सितम्बर को तृतीया दिन मे 10:30 तक है। उसके बाद चतुर्थी तिथि आ रही है। अतः तीज व्रत का महत्व पूरा दिन है। भगवान शिव एवं पार्वती का पूजन करने का शुभ समय सायं  प्रदोष काल अर्थात सायं 5:30 से रात 7:00 बजे तक है। इसी समय स्त्रियों को पूजन अर्चन करना चाहिए। तृतीया तिथि प्रातः काल समाप्त हो रही है इसलिए स्त्रिया भ्रम में ना पड़े की पूजन 10:30 तक ही होगा उसके बाद नही। वास्तव मे सायं काल के समय किया जाने वाला पूजा ही फल दायक होगा। प्रातः 10:30 से पहले पूजन करना ठीक नही।
*अत्यधिक जानकारी के लिए ज्योतिषाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय जी के मोबाइल नंबर  93367 72843 पर संपर्क कर सकते हैं*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad