![]() |
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा - फोटो सूरज वार्ता |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। डीसीपी गंगानगर को एक सप्ताह अवकाश पर उनकी जगह पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल चार्ज संभालेंगे। वहीं अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक झूंसी को मुट्ठीगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
बता दें कि 25 सितंबर सोमवार सुबह पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से डीसीपी गंगापार आईपीएस अभिषेक भारती को एक सप्ताह अवकाश पर उनकी जगह पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल रविशंकर निम उनकी जगह चार्ज संभालेंगे। वहीं थाना झूंसी में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रहे सुनील कुमार बाजपेई को वहां से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी मुट्ठीगंज की कमान सौंपी गई है।