Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

फांसी पर लटकी मिली विवाहिता, मायके पक्ष के तहरीर पर पति सहित छ पर दहेज हत्या का केस

SV News

मायके पक्ष के लोगों ने दो घंटे तक थाने पर किया हंगामा

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अपने कमरे के पंखे में साड़ी से फांसी लगाकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव अपने कब्जे में लिया। पुलिस की सूचना पर पहुँच मायके पक्ष के लोगों ने तीन लाख नकद न देने पर विवाहिता को रक्षाबंधन पर मायके नहीं जाने देने और उसके भाइयों को भी न बुलाने की विवाहिता को चेतावनी देकर पीटकर हत्या के बाद शव फांसी पर लटकाने की तहरीर दी। तहरीर पर पति, सास, ससुर, दो देवर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा। मायके पक्ष के लोगों ने दो घंटे तक थाने पर जमकर हंगामा किया। 
जनपद के नैनी कोतवाली अंतर्गत सब्जी मंडी निवासी धर्मेन्द्र कुमार सोनकर ने थाने में तहरीर दी कि उसने अपनी बहन पूजा सोनकर की शादी 12 मई 2019 को मांडा खास निवासी देवीलाल उर्फ जीतेंद्र सोनकर पुत्र गुलाब सोनकर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद से ही पति देवीलाल उर्फ जीतेंद्र सोनकर, ससुर गुलाब सोनकर, सास गीता सोनकर, देवर करन व कंहैया लाल सोनकर निवासी गण मांडा खास व बनारस निवासिनी ननद रेशम सोनकर कम दहेज लाने के लिए विवाहिता को प्रताड़ित और परेशान करते थे। रक्षाबंधन पर जब विवाहिता ने मायके जाने के लिए कहा, तो ससुराल के सभी लोग राखी बंधाने के बाद तीन लाख रुपये लेकर आने की चेतावनी विवाहिता को दी और यह भी कहा कि यदि तुम्हारे भाई राखी बंधाने यहाँ आयें, तो तीन लाख रुपये लेकर आयें, अन्यथा राखी नहीं बांधने दिया जायेगा। विवाहिता ने फोन से सारी बातें अपने भाई को बतायी। राखी बंधाने न भाई आये और न बहन ही मायके गयी। उसके बाद से ही ससुराल के लोग विवाहिता को पीटना शुरू कर दिये। शनिवार सुबह मांडा पुलिस ने फोन करके विवाहिता के भाई को बताया कि तुम्हारी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर जब मायके पक्ष के लोग मांडा आये, तो विवाहिता के तीन साल के इकलौते बेटे ने बताया कि पापा वगैरह ने विवाहिता को पीटकर मारने के बाद शव फांसी पर लटका दिया था। इंस्पेक्टर मांडा संजय संधू ने जानकारी दी कि मायके पक्ष के तहरीर पर पति सहित आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पंचनामा के दौरान नायब तहसीलदार मांडा सुलभ तिवारी भी मांडा पुलिस के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad