मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शव मांडा थाने पहुंचने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। थाने के अंदर वीडियो बना रहे विवाहिता के भाई ने हंगामा मचाया कि वीडियो बनाते वक्त पुलिस ने उसका मोबाइल छीन लिया है। इसपर मायके पक्ष के तमाम लोग थाने के अंदर घुसकर हंगामा करने लगे, इंस्पेक्टर सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा। इस दौरान मांडा थाने के सामने जाम की स्थिति बनी रही।