एसओजी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी मेजा
पंडित का पूरा पहुंची इलाकाई पुलिस के साथ ही फिल्ड यूनिट टीम
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात हौसला बुलंद चोरों ने थाना क्षेत्र के पंडित का पूरा गांव में देवभास्कर त्रिपाठी के घर को निशाना बनाते हुए उनके चार कमरों का ताला तोड़कर लोहे के बाक्स में रखे करीब 30 लाख रुपए के आभूषण व नगदी पार कर दिया। पास में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर भी चोर उठा ले गए। सुबह जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुट गई और डाग स्क्वायड टीम बुलाया गया। चोरी गई रिवाल्वर घर के पीछे खेत में पड़ी मिली। वहीं गांव के ही उमाकांत पाण्डेय उर्फ बबलू के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की चोरी की। यही नहीं गांव के ही एसपी तिवारी के घर में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
वहीं थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत बेदौली गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की। सीएमपी ईंट भट्टा व्यवसाई के घर से लाखों की चोरी के साथ ही गांव के डाक्टर दुबे के घर को भी निशाना बनाया। एक ही रात में दो गांवों के पांच घरों में चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने बताया कि डाग स्क्वायड की टीम व एसओजी टीम के साथ छानबीन की जा रही है जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।