मेजा-ऊंचडीह के बीच नीलगाय टकराने के कारण इंजन क्षतिग्रस्त
प्रयागराज मंडल के अधिकारियों ने कहा- प्रेशर डाउन से रुकी थी ट्रेन
प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। नई दिल्ली से चलकर 12310 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस रविवार की देर रात प्रयागराज से आगे मेजा रोड हाल्ट स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होते- होते बची। हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना का कारण इंजन से नीलगाय का टकरा जाना बताया जा रहा है। मामले में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि प्रेशर डाउन होने के कारण ट्रेन लगभग 50 मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन में मौजूद टेक्निकल स्टाफ के निरीक्षण के बाद ट्रेन को काशन पर ले जाया गया। प्रेशर डाउन होने का कारण पता नहीं चल सका। घटना रात करीब 12.30 बजे हुई। ट्रेन प्रयागराज से करीब 40 किमी आगे पहुंची होगी कि कोच में तेज आवाज आने लगी। यात्री भयभीत हो गए। ट्रेन की गति पर भी तेजी से ब्रेक लग गया और थोड़ी दूर चलकर ट्रेन रुक गई। घटना लगभग 12.30 बजे की है। ट्रेन उस समय मेजा रोड-ऊंचाडीह के बीच खड़ी हो गई। ट्रेन के लोको पायलट व अन्य रेलकर्मियों ने इंजन की पूरी तरह जांच की। एक नीलगाय को ट्रेन के इंजन के नीचे देखा । इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था। लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी। इसके बाद इंजन व आगे की बोगियों में फंसे जानवर के टुकड़े को हटाया गया। किसी तरह इंजन को 1.36 बजे दुरुस्त किया गया। ट्रेन को 130 के बजाय 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से डीडीयू तक ले जाया गया। डीडीयू तक ट्रेन दो घंटे विलंब हो गई थी। पटना जंक्शन पर यह 3.20 घंटे विलंब से चलते हुए आठ बजे सुबह पहुंची।