प्रयागराज (राजेश सिंह)। डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा और एडीएम सिटी मदन कुमार ने सोमवार दोपहर सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद माफिया अतीक के बेटे अली अहमद व कुख्यात अपराधी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया से पूछताछ की गई। बैरकों में तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
दोनों अधिकारी अचानक जेल पहुंचे, अचानक निरीक्षण की खबर से बंदियों में खलबली मच गई। अधिकारियों ने सर्किल एक व दो की बैरकों में तलाशी ली। पाकशाला में जाकर बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी। इसके बाद अस्पताल में भर्ती बंदियों के संबंध में जानकारी ली।
कैदियों से उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया। दोनों अधिकारियों ने जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। इसके साथ ही बैरकों में लगे सीसीटीवी कैमरे और बंदियों की गतिविधियों को भी परखा।
हालांकि, अतीक के बेटे से क्या पूछताछ हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर का कहना है कि निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।