मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। जनपद में होने वाले जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों के दावेदारों ने कवायद तेज कर दी है। अध्यक्ष पद के दावेदार राजेन्द्र प्रसाद मिश्र रज्जू भैया के समर्थन में रविवार को क्षेत्र के ऊंचडीह में होने वाले अधिवक्ता समागम से चुनावी दिशा तय होगी। क्षेत्र के सोनार का तारा (ऊंचडीह) के बृज बिहारी पावन वाटिका में एक अक्टूबर को मेजा बार से जुड़े अधिवक्ताओं का समागम होगा। कार्यक्रम के निवेदक अधिवक्ता विमल कुमार मिश्र ने बताया कि यहां आयोजित अधिवक्ता मिलन भोज के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता चुनाव पर चर्चा करते हुए अपनी राय शुमारी करेंगे। उन्होने कहा कि इस आयोजन में अध्यक्ष पद के दावेदार रज्जू भैया भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता शशिकांत मिश्र नीरज ने कहा कि आयोजन से चुनाव की तस्बीर काफी हद तक साफ होगी। मेजा के 300 मतदाता चुनाव का रुख मोड़ सकते हैं। रज्जू भैया ने हमेशा अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष किया हैं। अधिवक्ता उनकी कार्यशैली का सम्मान जरूर करेंगे।