प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब रैंक प्रदर्शित करने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की समीक्षा बैठक में एबीसीडी एवं ए श्रेणी प्राप्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया मंगलवार रात्रि 12 बजे से पूर्व अपने विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के चल स्तर पर नामित नोडल अधिकारी एवं पी एम यू के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों के ग्रेडिंग में अपेक्षित सुधार लाएं अन्यथा की स्थिति में प्रगति खराब होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।