प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व महिला सब इंस्पेक्टर समेत दर्जनों को इधर से उधर किया गया है। किसी को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर जिम्मेदारी दी गई है तो किसी को इधर से उधर किया गया है।
बता दें कि बुधवार की देर रात पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक राम मोहन राय को वाचक पुलिस आयुक्त से प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक विश्वजीत सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र को पुलिस लाइन्स से प्रभारी नॉरकोटिक्स सेल, निरीक्षक राममूर्ति यादव को पुलिस लाइन्स से प्रभारी सम्मन/पैरवी सेल, निरीक्षक संजय कुमार सिंह को विवेचना सेल, अपराध शाखा से प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ, निरीक्षक ब्रजेश सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन प्रकोष्ठ, निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर को पुलिस लाइन्स से प्रभारी यू0पी0-112, निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा को प्रभारी यू0पी0-112 से प्रभारी आईजीआरएस सेल, उपनिरीक्षक महेश मिश्रा को पुलिस लाइन्स से प्रभारी सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक मानवेन्द्र प्रताप मिश्र को थाना एयरपोर्ट से सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मौर्य को पुलिस लाइन्स से न्यायालय पुलिस आयुक्त, उपनिरीक्षक सुश्री सरिता यादव को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र से प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, उपनिरीक्षक सुश्री पुष्पा देवी को पुलिस लाइन्स से परिवार परामर्श केन्द्र स्थानान्तरित किया गया है।