प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूनेस्को से संगम को विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त हो का महा अभियान चलाने वाली सामाजिक संस्था प्रयागराज सेवा समिति के तत्वावधान में आज महानायक अमिताभ बच्चन के जन्म दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम श्री बड़े हनुमान जी मंदिर पर विशेष पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के संयोजक विष्णु दयाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करके पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद 80 अभिमंत्रित नाव पूजन अर्चन कर सामूहिक रूप से उसको मां गंगा की गोद में प्रवाहित किया गया। संगम विश्व धरोहर महा अभियान के संयोजक तीर्थराज पांडेय बच्चा भैया ने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन प्रयाग पुत्र हैं। इस नाते हम सब मिलकर उनका जन्म दिवस मनाते हैं। त्रिवेणी संगम से हम सब की कामना है की वह सदैव स्वस्थ और मस्त रहें।
दारागंज की पार्षद अनुपमा पांडेय ने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्में सदैव देखी जाएंगी और उनका गाना सदैव सुना जाएगा। सदैव उनको छोरा गंगा किनारे वाले के रूप में जाना और पहचाना जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक, विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने संगम पर अमिताभ बच्चन के ऊपर रचित रचनाओं का पाठ किया। उन्होंने प्रस्तुत किया, महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर समर्पित करता हूं 80 नैया, 100 साल जिए आपको दुआ देती हैं, गंगा मैया।
दूसरी रचना में उन्होंने कहा , ना चाहिए हमें सोना चांदी ना चाहिए हमें हीरा मोती ना चाहिए कुबेर का भी धन, पर जब जब मिले जन्म हमें चाहिए सिर्फ मिले एक अमिताभ बच्चन। अंत में सामूहिक रूप से सबके साथ 80 अभिमंत्रित नाव मां गंगा की गोद में प्रवाहित किया गया। इस अवसर पर कैलाश चंद्र पांडेय, सुनीता, विपिन अवस्थी, कल्पना शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, गोलू चौरसिया, दिलीप मिश्रा, राजेश्वरी श्रीवास्तव, तोसि पांडेय, दीपा, पवन यादव, गगन यादव, प्रशांत, विनोद आदि लोग रहे।