मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हालिया जा रही थी और सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत और कई के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास सवारियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत की होने की बात बताई जा रही है। हादसे में बस में सवार बारीपुर निवासिनी ममता, उनका तीन वर्षीय पुत्र कल्लू, महुलार की मनीषा और किशोर विष्णु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। कई यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही है ।
मिर्जापुर से एक बस हलिया के कुशियरा तक जाती है। रास्ते में मड़िहान व संतनगर क्षेत्र पड़ता है। शुक्रवार की सुबह लगभग 30-35 सवारियों को लेकर बस हलिया जा रही थी। रास्ते में संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से यात्री दब गए। चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। चार यात्रियों के दबकर मौत की बात बताई जा रही है। मौके में पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल के लिए भेजा है। सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि पांच के मौत की सूचना मिली है। मौके पर जाकर पड़ताल के बाद सही जानकारी दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ददरी बन्धा के पास बस वाहन संख्या यूपी 66 टी 1864 अनियंत्रित होकर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में करीब 30-35 लोग सवार थे, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। दर्जनों घायलों को उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है।
बस दुर्घटना में मृतक का विवरण
1.ममता पत्नी सुरेश उम्र करीब-26 वर्ष निवासिनी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
2.मनीता पत्नी सुनील कुमार उम्र करीब-25 वर्ष निवासिनी मतवार थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
3.अभिषेक पुत्र सुरेश उम्र करीब-02 वर्ष निवासी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
4.सत्यनारायण(चालक) पुत्र भोला उम्र करीब-40 वर्ष ।
5.विष्णु कुमार पुत्र राजेश उम्र करीब-10 वर्ष निवासी बाबू गोड़र दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।