प्रयागराज (राजेश सिंह)। सैम हिग्गिनबोटम कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (शुआट्स) में शिक्षक और कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर कुछ दिन पहले भी कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों ने विरोध जताया था। शुक्रवार को सभी सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेश द्वारों पर ताला बंद कर दिया और किसी को भी अंदर जाने से रोक दिया।
इससे शुआट्स में अफरा- तफरी की स्थिति है। सुरक्षा कर्मियों के बाद अब शिक्षक भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। आशंका है कि शाम तक इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाए। धर्मांतरण और मंडे फर्जी वाले में फंसे शुआट्स के कई अधिकारी या तो जेल में है या फिर फरार हैं।