मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शारदीय नवरात्र मेले में विंध्याचल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। देश के कोने-कोने से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने विंध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। रेल प्रशासन की तरफ से विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की गई है।
वहीं वाराणसी से हर आधे घंटे पर रोडवेज बसों का संचालन होगा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रैन बसेरा, खोया पाया केंद्र, उद्घोषक व अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ी की सुविधा भी है।
नवरात्र में मां विंध्यवासिनी मंदिर क्षेत्र में मेला लगता है। देश के कोने-कोने से काफी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आते हैं। आसपास के जिलों से आने वाले दर्शनार्थी तो बसों और अन्य साधनों से सड़क मार्ग से दर्शन करने आते हैं, परंतु दूर-दराज से विंध्याचल आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ट्रेन ही सहारा है। स्टेशन अधीक्षक इरफान सिद्दीकी ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की है।
इन ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर होगा ठहराव
(12296) संघमित्रा एक्सप्रेस
(12801) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
(12142) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
(12307) जोधपुर एक्सप्रेस
(22307) जोधपुर एक्सप्रेस,
(12487) सीमांचल एक्सप्रेस
(12335) भागलपुर लोकमान्य तिलक
(15946) गुवाहाटी एक्सप्रेस
(15658) ब्रह्मपुत्र मेल
(12168) वाराणसी एक्सप्रेस
(15648) गुवाहाटी लोकमान्य तिलक
अभी केवल इन ट्रेनों का ठहराव
विंध्याचल स्टेशन पर लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, मुगलसराय-इलाहाबाद मेमू, महानंदा एक्सप्रेस, टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस, चोपन-इलाहाबाद पैसेंजर, हावड़ा-मुंबई मेल, महानगरी एक्सप्रेस, मुगलसराय-इलाहाबाद मेमू, महाबोधि एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, वाराणसी-छपरा, ताप्ती गंगा, भागलपुर दुर्ग एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, गोदिया बरौनी, मगध एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव हो रहा है।