गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के ओनौर गांव से दिल्ली के मानेसर में रहकर बिल्डिंग मेकेनिक का कार्य करने के दौरान लिफ्ट के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों द्वारा शव पैतृक गांव लाया गया तो घर में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेजा कोतवाली क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत ओनौर गांव निवासी श्रवण कुमार (27) पुत्र विनोद कुमार दिल्ली के मानेसर में रहकर बिल्डिंग मेकेनिक का कार्य करता था। रोजाना की तरह बीते गुरुवार को कार्य के दौरान लिफ्ट नीचे गिर गया, जिसके नीचे दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मानेसर थाना प्रभारी अंगद गुर्जर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचें। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी चीरघर भेजा। इसके बाद मृतक के परिजनों को जानकारी दी। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन तत्काल दिल्ली के मानेसर के लिए रवाना हुए। जहम पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों द्वारा शनिवार की दोपहर शव पैतृक गांव लाया गया तो परिजन बिलख पड़े। हर तरफ रोने बिलखने की आवाज सुन ग्रामीणों की आंखे नम हो गई। स्थानीय कोठरी गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
उक्त मामले में मानेसर थानाध्यक्ष अंगद गुर्जर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के पिता ने तहरीर दी है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।