मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।क्षेत्र के एमएल पब्लिक स्कूल, बगहा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को कालेज के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने फीता काट करके किया। प्रतियोगिता में सबसे पहले क्रिकेट प्रतियोगिता यलो और ब्लू हाउस के बीच खेला गया। जिसमें एलो हाउस ने ब्लू हाउस को हराकर प्रतियोगिता में जीत हासिल किया।
खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कालेज के शिक्षक, बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि खेल को खेल के ही भावना से खेलें, क्योंकि खेल में हार जीत होती रहती है। कालेज में हर प्रकार की गतिविधियां इसीलिए कराई जाती है कि जिससे बच्चे यहीं से सीख करके फिर आगे बढ़ें। जिसमें उनकी रुचि होती है उसमें मेहनत करके आगे बढ़ जाते हैं और कालेज के साथ ही अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन करते है। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र उपाध्याय ने सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अधिक से अधिक बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने प्रतिभा को लोगों को दिखाएं, जिससे सभी का मनोबल ऊंचा हो सके। विद्यालय के शिक्षक अविनाश कनौजिया, विपिन शुक्ला, विजेंद्र राय, मदन कुमार रवि कुमार, कुलदीप शर्मा, कमलेश शर्मा, दिव्यांशु गुप्ता, गौरव पांडे, रिशु शर्मा, सविता शुक्ला, पूजा त्रिपाठी, रीना यादव, इति सिंह, मीनाक्षी यादव, नवदीप यादव, अभिरंजन गुप्ता, मनोज कुमार व विपुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।