मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में हरे पेड़ों की कटाई नहीं रुक रही है। हरे-भरे पेड़ों को उजाड़ा जा रहा है और धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई हो रही है। विभागीय अधिकारियों को कहीं भनक लगती है तो कहीं नहीं लगती है।
पिछले दिनों मेजा के चंदापुर भंभौरा (परवा) में हरे आम के पेड़ों की कटाई हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह ने टीम भेजकर छानबीन कराई और पेड़ कटवाने व काटने वालों के खिलाफ मेजा कोतवाली में वन विभाग द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। अभी माह भर भी नहीं बीते की फिर हरे पेड़ों की कटाई हो रही है। सूत्रों की मानें तो हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से हो रही है।
सोमवार को मेजा के ओनौर गांव में हरा महुआ का पेड़ काटा जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जांच पड़ताल में उक्त वीडियो ओनौर गांव का बताया गया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि एक घंटे पहले सूचना मिली है कि वन क्षेत्र मेजा रेंज के ओनौर गांव में महुआ का पेड़ काटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम भेजकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। कटवाने व काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।