प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को जसरा ब्लॉक में हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन को अवैध घोषित कर दिया गया। मांडलिक संघ मंत्री ने बताया कि "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ" व्हाट्सएप ग्रुप में आई प्रेस विज्ञप्ति एवं फोटोग्राफ्स द्वारा संज्ञान में आया है कि प्रयागराज के विकासखंड जसरा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के ब्लॉक पदाधिकारीयों का निर्वाचन कराया गया है। जबकि प्रयागराज के समस्त विकास खंडों में निर्वाचन/अधिवेशन कराने हेतु प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा अपने पत्रांक UPPSS /AIPTF/906 1/23 9 फरवरी 2023 के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को निर्देशित किया गया है। पुनः प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यालय ज्ञाप पत्रांक UPPSS/AIPTF/3041/23 29 अक्टूबर 2023 द्वारा प्रयागराज में यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ जिला अध्यक्ष/जिला मंत्री को भी दिया गया है।
अतएव मंगलवार 31 अक्टूबर को कराए गए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जसरा, प्रयागराज की ब्लाक कार्यकारिणी के निर्वाचन को अवैध घोषित किया जाता है।