राजू का यह सफर हम सभी के मन में एक यादगार सफर बन कर रहेगा: अजीत सिंह
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। विगत सोलह वर्षों से बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजारोड में सेवा दे रहे अंग्रेजी के वरिष्ठ प्रवक्ता राजू यादव का प्रधानाचार्य (पी ईएस) राजकीय विद्यालय अमेठी हो गया। मंगलवार को बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज के प्रबंध तंत्र ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। प्रबंध तंत्र के सदस्य नीरज तिवारी विदाई समारोह में बधाई देते हुए कहा कि राजू जी का समर्पण सदैव विद्यालय के साथ रहा था, जिनकी प्रशंसा सदैव विद्यालय के छात्र किया करते थे। मेजा शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि राजू यादव माध्यमिक विद्यालय में जितने लोकप्रिय थे उतने ही प्राथमिक विद्यालय के लोग भी उनकी कार्यशैली की तारीफ करते नहीं थकते थे। श्री तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को विदाई समारोह ना कह कर इसे सम्मान समारोह कहा जाए।
विदाई समारोह में विद्यालय के प्रवक्ता अजीत सिंह ने कहा जब से इस विद्यालय में श्री यादव ने कार्य प्रारंभ किया है हमेशा से कुछ नया करने की इच्छा शक्ति रहा करती थी। श्री यादव का यह सफर हम सभी के मन में एक यादगार सफर बनकर रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र तिवारी ने किया। संचालन विद्यालय के प्रवक्ता राजेंद्र कुमार ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि अध्यापक का सम्मान तभी है जब उसकी ख्याति पूरे क्षेत्र में हो रही हो। कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने कहा कि राजूजी का सहयोग संस्था के साथ होने के साथ ही मेरे साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर हर मुसीबत में खड़े रहने का भी था। इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षक तथा प्रबंधन तंत्र ने अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी। इस अवसर पर राजेश शुक्ल, अजय कुमार, राजेंद्र गिरि , राजेश सिंह, रवि सिंह, लालजी यादव, राम रईस यादव, अनिल गोड़ अनिल सिंह, नीलाभ गुप्ता, उदयभान सिंह, बृजेश सोनी, बृजेश उपाध्याय, अंगिता अग्रवाल व कुमारी पूजा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।