मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार में कोरांव रोड पर पिछले सप्ताह मिठाई की दुकान में चोरी करने वाले दो चोर मेजा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह बाजार के न्यू मां दुर्गा स्वीट हाउस व उसके बगल एक और मिठाई की दुकान से चोरों ने हजारों की चोरी की थी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी कि बुधवार को थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह व दरोगा इश्तियाक अंसारी ने पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर पवन कुमार मिश्रा पुत्र रामचन्द्र मिश्रा निवासी जबराडीह थाना हण्डिया, बृजेश आदिवासी पुत्र हरिशंकर निवासी बहियारी खन्देरा थाना कोरांव, को मुखबिर की सूचना पर मेजारोड मानस मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि उक्त गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से चोरी के 27 सौ रुपए बरामद किये गए।