मेजा, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। मेजा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने पचास भेड़ों को कुचल दिया। जिससे लगभग सभी भेड़ों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सुबह भेड़ पालक सर पर हाथ रख बदहवास बैठा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भोर में करीब चार बजे अनियंत्रित ट्रक बंधवा गांव निवासी महेंद्र पाल पुत्र रमेश पाल की लगभग पचास भेड़ों को कुचला है। जिसमें लगभग सभी भेड़ों की मौत हो गई है। देखा जाए तो भटौती मेजारोड मार्ग पर ट्रक चालकों का की लापरवाही से आए दिन अक्सर हादसे होते रहते हैं। लेकिन उन पर कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।