मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
समाधान दिवस मेजा में शनिवार को कुल 5 शिकायतें मिलीं।सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया। शनिवार को थाना कोतवाली मेजा में समाधान दिवस दिखावा बनकर रह गया है। फरियादी फरियाद लेकर आते रहे और लेखपाल नदारद रहने के कारण बगैर निस्तारण कराए ही वापस जाते रहे। हालांकि दो लेखपाल व एक कानूनगो मौके पर पहुंचे।कार्यक्रम एसीपी विमल किशोर मिश्र और तहसीलदार रवि प्रकाश ने समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे।हल्का लेखपाल की अनुपस्थिति में शिकायत को ठंडे बस्ते में रख दिया गया।इसी तरह से कई मामले भी कागजी कोरम की भेंट चढ़ गए।इस मौके पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय,कानूनगो विजय कुमार पांडेय मौजूद रहे।