प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के बेली कॉलोनी में रहने वाली 60 बरस की सईदा बानो शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एडिश्नल डीसीपी क्राइम के दफ्तर में पहुंचीं तो उनकी बातें सबका ध्यान खींचने वाली थीं। वह गुजारिश लेकर पहुंची थीं कि उनका कुत्ता शेरू एक साल से लापता है। उन्हें शक है कि इसे पड़ोसियों ने ही चुराकर कैद कर रखा है। वह उसे लौटा नहीं रहे। दरख्वास्त सुनकर गंभीर हुए एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र ने कैंट थाने के इंस्पेक्टर को शेरू को तलाशने का निर्देश दिया है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे एडिश्नल डीसीपी को सईदा बानो ने बताया कि एक साल पहले कुत्ता लापता होते ही उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कैंट थाने की पुलिस को दी थी। कई बार थाने के चक्कर भी काटे, लेकिन पुलिस अभी तक कुत्ते को खोज नहीं पाई। वह लापता कुत्ते की फोटो भी लाई थीं। सईदा के साथ आए उनके वकील ने बताया कि इस देसी कुत्ते को उन्होंने ही बचपन से पाला था। उनका नाती कहीं से उसे उठाकर लाया था।
सईदा ने ही पिल्ले को पाल-पोसकर बड़ा किया। नाम भी रखा शेरू। उन्हें शेरू से बेहद लगाव है। सईदा को शक है कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने यह शरारत की है। कुत्ता चुराकर उन्होंने अपने घर में रखा हुआ है। वह मांगने गईं तो उन लोगों ने कुत्ता होने से मना कर दिया। पुलिस अधिकारी को अपनी व्यथा सुनाते हुए वह भावुक भी हो गईं। बोलीं... न जाने किस हाल में होगा मेरा शेरू। एडीसीपी ने सतीश चंद्र ने शिकायती पत्र कैंट इंस्पेक्टर को भेजते हुए कुत्ते का पता लगाने का निर्देश दिया।