मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
व्यापार मंडल मेजा के तत्वावधान में कल भरत मिलाप व दशहरा मेला का विशाल आयोजन किया गया है।जिसमें पूरे मेजा बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।बाजार को 4 वार्ड में बांटा गया है।प्रत्येक वार्ड से चौकी, डीजे और लाइट का प्रदर्शन किया जाएगा। विजेता प्रतिभागी को मेला महासमिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी कमेटी के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने देते हुए बताया कि आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं।बल्ली,लाइट और साउंड का काम युद्ध स्तर पर जारी है। मेला महासमिति के पदाधिकारी योगेश जायसवाल,प्रवीण गुप्ता,पंकज मोदनवाल आदि ने बताया कि भरत मिलाप कार्यक्रम में चौकियों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।इसके अलाव लाइट और डीजे का भी प्रदर्शन होगा।एक ओर जहां मेला महासमिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में लगी है,वहीं वार्ड अध्यक्ष भी अपनी टीम के साथ नंबर एक के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं। मेला महासमिति ने सभी श्रद्धालुओं से मेले में आने की अपील की है।