Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राष्ट्र निर्माण में नेहरू का योगदान अहम: महेश मधुकर

 

sv news

बाल दिवस पर बच्चों ने याद किया चाचा नेहरू को

नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। जेएमएस पब्लिक स्कूल (बादल गंज) घूरपुर में बाल दिवस कार्यक्रम बडे़ ही धूमधाम से आयोजित किया गया। 

सामूहिक गीत के माध्यम से चाचा नेहरु को स्मरण किया गया।व्यवस्थापक महेश मधुकर मंगरुळकर ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि राष्ट्र के निर्माण में  चाचा नेहरु के योगदान को कभी    भुलाया नहीं जा सकता। विचार धारा से परे उन्होंने देश की आमुलचूल प्रगति की।

वरिष्ठ अध्यापक चिन्तामणि शुक्ला ने चाचा नेहरु को स्मरण करते हुये कहा कि वे बच्चों से बहुत प्यार किया करते थे। चाचा नेहरु को बच्चे अपना दोस्त समझते थे। उक्त अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, मो. शमी, कु. खुशी पाण्डेय, अनिशा यादव रुची सिंह पटेल, कु. नेहा गौड़, कु. प्रिया, कु. श्रद्धा, कु. शालिनी पाल,  श्रीमती पूजा विश्वकर्मा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad