मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना अहरौरा क्षेत्र में रविवार की बीती रात अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाते हुए और मृतक के शव और डंपर को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गए।
थाना अहरौरा पुलिस के अनुसार रविवार की रात्रि में थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत घाटमपुर हाइवे पर डंपर से बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार विकास कुमार पुत्र राजकुमार उम्र करीब 20 वर्ष व मुन्नालाल पुत्र सोमनाथ उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण मदारपुर थाना अहरौरा मीरजुपर घायल हो गये। सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया, जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में विकास कुमार उपरोक्त की मृत्यु हो गयी ।थाना अहरौरा पुलिस द्वारा डंपर व मृतक के शव को कब्जे में लेकर तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।