प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के म्योहाल चौराहे पर सोमवार को दोपहर में बस की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षामित्र की मौत हो गई। उसका दोस्त घायल हो गया है। दोनों रसूलाबाद घाट से अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना के बाद अफरा-तफरी मची रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना थाना क्षेत्र के सूबेदारगंज निवासी संतोष यादव (40) चकनिरातुल प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षामित्र कार्यरत हैं। विद्यालय के ही शिक्षक प्रदीप मिश्रा की माताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्कूटी से रसूलाबाद घाट गए थे। उनके साथ स्कूटी पर उनका दोस्त मुकेश सिंह भी सवार था। स्कूटी मुकेश सिंह चला रहा था। रसूलाबाद घाट से लौटते समय जैसे ही दोनों म्योहाल चौराहे पर पहुंचे थे कि प्रयागराज-लखनऊ एक्सप्रेस रोडवेज बस की चपेट में आ गए। संतोष यादव की पत्नी सोनी यादव भी कौशांबी के मोहिद्दीनपुर गौस प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं।