मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के मेजारोड पांती में चल रहे विराट मानस सत्संग समारोह के आठवें दिन वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर एल एस ओझा ने मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद मांगा।
गौरतलब है कि सिद्ध पीठ हनुमान मानस मंदिर में 56 वें विराट मानस सत्संग समारोह का आयोजन चल रहा है जहां पर पधारे ऋषि मुनियों के द्वारा कथा का श्रवण पान भक्तों को कराया जा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार शाम वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर एलएस ओझा मंदिर में पहुंचकर माथा टेकते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने भाजपा नेता को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। भाजपा नेता डाक्टर एल एस ओझा ने कहा कि हम चुनाव लड़े अथवा नहीं लेकिन बीजेपी पार्टी की विजय महावीर जरूर दें। इस दौरान उन्होंने बैठकर कथा का श्रवण किया।
वहीं मानस वाटिका में पंहुचकर कथा का श्रवण करने आए नवनियुक्त तहसीलदार मेजा रविप्रकाश सिंह व डॉ एलएस ओझा ने चित्रकूट धाम से आए महाराज पंडित रामस्वरूपाचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर ईंजी नित्यानंद उपाध्याय, विजयानन्द उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, मनीष उपाध्याय, संजय मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।