प्रयागराज (राजेश सिंह)। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, संशोधन कराने आदि को लेकर घोषित कार्यक्रम के पहले दिन ही 4 नवम्बर को जिले के कई मतदेय स्थलों पर बी एल ओ गायब रहे। उक्त आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से इस मामले को गंभीरता से लेने और मतदेय स्थलों पर बी एल ओ की ऊपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की है।
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने दावा किया है कि फूलपुर के झझरी, निबी भत्कार, कनेहती, प्रताप पुर के राजेपुर सहित कई दर्जन मतदेय स्थलों से बी एल ओ गायब रहे जिसके चलते लोंगो को निराश होकर लौटना पड़ा। अनिल यादव ने कहा कि कर्मचारियों की मनमानी से निर्वाचन आयोग की मंशा पर पानी फिर रहा है।