Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

धूमधाम से मनाया गया बाल मेला एवं संस्कृतिक समारोह

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल मवैया रोड रामनगर में शनिवार को बाल मेला एवं संस्कृतिक समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मेले में अभिभावक एवं अतिथियों की भीड़ रही। इस आयोजन में मुख्य अतिथि आलोक तिवारी अधिवक्ता हाईकोर्ट रहे। स्कूल के संस्थापक अशोक कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर, एवं आलोक तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर इस बाल मेला एवं संस्कृतिक समारोह का शुभारंभ किया।

SV News

कार्यक्रम में पलक श्रीवास्तव ने बड़े ही सुंदर गीत से आए हुए अतिथि का स्वागत किया। आयुष्मान तिवारी, अन्य तिवारी, आदर्श वर्मा एवं जान्हवी ने राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान के रूप में सभी दर्शकों का मनमोहन लिया। काजल एवं जिया का "ए गणेश की मम्मी" गाने पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। जिससे अभिभावकों ने काफी सराहा। कौवाली "उड़ता सूरज" पर बच्चों ने जोरदार अभिनय किया जो काफी काबिले तारीफ रहा। स्कूल के अध्यापिका कामीनी का सुंदर गीत एवं नीलम का स्पीच काफी सराहा गया। इसमें तान्या, पलक ,नेहा, शिवांगी, श्रेया, अमृता, शिवांशी आदि बच्चों द्वारा बहुत सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया। बाल मेले में बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजन बनाए, अभिभावकों ने बच्चों के साथ समोसा, आलू दम, कटलेट, चाट, फुलकी, चाऊमीन, फ्राइड राइस, ब्रेड पकोड़ा, दही बड़ा, बर्गर आदि का स्वाद लेने के साथ मनोरंजन लिए। स्कूल के संस्थापक अशोक कुमार ने आए हुए मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके एवं सप्रेम भेंट देकर स्वागत किया।

SV News

मेले में आए समस्त अतिथियों को स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर नीरज ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रांजल पांडे एवं आकृति शुक्ला ने किया। स्कूल के डायरेक्टर दुर्गा देवी ने कहा कि ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा संस्कृति एवं स्वास्थ्य सभी का ध्यान दिया जाता है। अतः आवश्यक है कि बच्चों का संस्कृतिक मानसिक तथा पाक कौशल सभी का समुचित विकास होने के लिए समय-समय पर ऐसा होता रहेगा। प्रधानाचार्य शेषनाथ तिवारी ने आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एस के द्विवेदी, आरके शर्मा, अजीत सिंह, कामिनी, दीपचंद विनीत, आशुतोष, ज्योति, नीलम, अर्तिका, जागृति सीमा सहित सभी स्कूल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad