मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। 27 नवंबर 2023 को देव दीपावली के दिन टौंस के तट पर स्थित बसे गांव के लोग भाजपा नेता योगेश शुक्ल के आवाहन पर अपने गांव के तट पर दीप जलायेंगे।
पिछले वर्ष भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने देवोत्थान एकादशी पर कोना गांव में आयोजित दीप उत्सव में बतौर अतिथि सामिल हुए थे, उसी वक्त भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने टौंस नदी को गंगा स्वरूपा बताते हुए “ टौंस परिक्रमा “ संकल्प व्यक्त किया था । 11 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के मध्य भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने अपने सहयोगियों के साथ मेजा चौकी गांव पर टौंस और गंगा का संगम है वहा से पद यात्रा प्रारंभ किए थे और कोरांव तहसील स्थित टौंस बेलन संगम तक अपनी पैदल पूर्वी छोर से लेकर बारा तहसील के गौरा गांव से तहसील करछना स्थित पनासा गांव में समापन किए थे जिसकी दूरी लगभग 250 किलो मीटर के लगभग था। भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने टौंस तट के लोगो से अपील किया है कि इस वर्ष देव दीपावली को सायं 5 बजे अपने अपने गांव में टौंस के तट पर भव्यता के साथ दीपोत्सव का कार्य क्रम आयोजित करें।
भाजपा नेता योगेश शुक्ल के अपील पर वीरेंद्र शुक्ल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, हरी मोहन पांडेय, अमीन सिंह,गोपी निषाद, कुलदीप पांडेय, विष्णु प्रताप सिंह उर्फ भोले, विवेक मिश्र, बनारसी पांडेय, शिव कैलाश निषाद, कमलेश निषाद, हृदेश मिश्र, कमल मिश्र सहित दर्जनों सहयोगी इस अभियान को सफल बनाने में लगे हैं। उनके प्रतिनिधि विनय कुमार पूरे कार्यक्रम को लेकर लगातार दौड़ा कर रहे हैं।