प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी यमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने भड़ेवरा, मेजा निवासी हिमांशु सिंह एडवोकेट को जिला सचिव मनोनीत किया है। हिमांशु सिंहसपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के पुत्र हैं और लम्बे अरसे से राजनीति में सक्रिय हैं।
इनके मनोनयन पर सपा नेताओं में जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पूलाल निषाद, इंजी जगदीश यादव, केशव विश्वकर्मा, वजीर खां, राम निरंजन विश्वकर्मा, सोम दत्त पटेल, विजय राज यादव, भगीरथी बिन्द, ननकेश बाबू, जय शंकर भारतीय, गीता भारतीय, प्रेम चंद्र यादव, फिरोजखान, पीयूष सिंह राजू, अनिल सिंह, सत्येंद्र सिंह, लालजी पाल, राजेश पाण्डेय, दिनेश पटेल, विजय बहादुर पटेल आदि ने बधाई दी हैं।