Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में कोटेदार ने राशन के लिए गए ग्रामीण को दी गाली, वीडियो वायरल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सरायइनायत थाना क्षेत्र के लीलापुरकला गांव में राशन लेने गए ग्रामीण से कोटेदार ने जमकर गालीगलौज की। पूरे मामले का एक वीडियो भी गांव में वायरल हुआ है जिसमें कोटेदार बुजुर्ग कार्डधारक से गालीगलौज और बदसलूकी करता दिखाई दे रहा है। गांव निवासी पारसनाथ मिश्र सप्ताह भर पहले सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने गए थे। उम्र अधिक होने के कारण उनका हाथ कांपता है और अंगूठा लगाने में परेशानी होती है। बुजुर्ग ने कोटेदार से कहा कि मेरा राशन कार्ड मेरे परिवार के साथ जोड़ दीजिए।
इतना सुनते ही कोटेदार भड़क गया। आरोप है कि कोटेदार बुजुर्ग से गालीगलौज करते हुए वहां से भगा दिया। कोटेदार द्वारा बुजुर्ग से गाली-गलौज करते हुए राशन लेने गए किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार के यहां जब भी कोई राशन लेने जाता है तो वह सभी से बदसलूकी कर एसी-एसटी का मुकदमा कराने की धमकी देता है। आरेापी कोटेदार के खिलाफ भुक्तोभागी ने थाने में तहरीर भी दी है। हालांकि मंगलवार की देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad