प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को शहर के सिविल लाइंस में आग लग गई। सूचना फायरबिग्रेड को दी गई। तत्काल मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग को बुझाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित सेंट पॉल चर्च के पास मकान में आग लगने की सूचना पर तत्काल सीएफओ व एफएसएसओ सिविल लाइन एक फायर टेंडर मय यूनिट के सहित तत्काल घटना स्थल पहुंचे।
सीएफओ ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर देखा गया कि मकान चारों तरफ से बंद होने एवं वेंटिलेशन नहीं मिलने के कारण पूरे मकान में जहरीला धुंआ भर गया था। मकान में एक वृद्ध बीमार महिला सहित कुल सात लोग फंसे थे। जिस पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्निशमन टीम के अवध नारायण, फायरमैन इंद्रजीत यादव, फायरमैन रामजनम, फायरमैन जैकी यादव द्वारा फायर यूनिट की सहायता से उसमें फंसे डी के थॉम्पकिंसन, अरुणा थॉम्पकिंसन, लिजी थाम्पकिंसन, पूनम थॉम्पकिंसन, मासूम आयांश, मासूम अवि को बचाया गया। जिसमें लिजी बीमार एवं ऑक्सीजन सिलेंडर वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी, को बेड सहित जीवित सुरक्षित बाहर निकाल कर उपरोक्त कुल महिला, पुरुष एवं बच्चे सहित सात अमूल्य मानव जीवन को बचाते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। उपरोक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नही हुई। घटना स्थल पर उपस्थित जनसमूह ने फायर सर्विस यूनिट द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्य की भूरि–भूरि प्रसंशा किया।