मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। यातायात माह जागरुकता अभियान को लेकर शुक्रवार को मेजा में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी तथा पालन करने की अपील की।
बता दें कि पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देश पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के नेतृत्व में मेजा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। लोगों को जागरूक करते हुए एसीपी विमल किशोर मिश्र ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। अगर हर व्यक्ति नियमों का पालन करके वाहन चलाए तो दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। जिससे खुद बचें और दूसरों को भी बचाने की कोशिश करें। अगर सभी वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो निश्चित ही दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। इस दौरान मेजा पुलिस के साथ-साथ अपराध निरोधक की टीम भी मौजूद रही।