मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र के बरी गांव में समाचार पत्र वितरक की पुत्री का बीमारी से निधन हो गया। अस्पताल से शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बरी गांव निवासी दिनेश शर्मा सिरसा क्षेत्र में समाचार पत्र वितरित करते हैं। उनकी 11 साल की बेटी वैभव शर्मा का शहर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 2 वर्ष से ब्रेन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित थी। शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान शहर के अस्पताल में निधन हो गया। बेटी वैभव शर्मा दो भाइयों में इकलौती थी। वह बंधवा स्थित के पी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा थी। परिवार में बेटी के निधन से कोहराम मचा हुआ है।