11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बाघम्बरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में वादी मुकदमा अमर गिरि बुधवार को अदालत में हाजिर हुए। विचाराधीन मुकदमे में गवाही शुरू हो गई। अमर गिरी वादी मुकदमा हैं और मुकदमे के पहले गवाह है। बिना वादी मुकदमा की गवाही पूरा किए अदालत दूसरे गवाह को नहीं बुला सकती थी।
पिछले कई नियत तिथियों से अमर गिरी लगातार गैर हाजिर रहने पर अभियोजन के अर्जी पर अदालत ने पहले बीडब्लू फिर बाद में एनपीडब्ल्यू जारी किया था। अमर गिरी ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया कि वह अब नियत तिथि पर अदालत के समक्ष मौजूद रहेंगे। लिहाजा पूर्व में जारी एनपीडब्ल्यू को अदालत ने वापस किया।
सीबीआई के विशेष अधिवक्ता एके तिवारी और जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि अमर गिरी की अभी गवाही पूरी नहीं हो सकी है। गवाही पूरी करने के लिए अदालत में 11 दिसंबर की तिथि नियत किया है।